गीत आदिल रशीद
मानसून
मानसून ने ली अंगडाई
आई पहली बारिश आई
उमड़ घुमड़ कर आये बादल
और धरती पर छाये बादल
सब पेड़ों की हुई धुलाई
आई पहली बारिश आई
इन्द्रधनुष आकाश में चमका
हर बच्चा छूने को लपका
रंगों की बारात है आई
आई पहली बारिश आई
सब बच्चों का तन मन निखरा
सब ने मिल कर कुल्फी खाई
आई पहली बारिश आई
सखियों संग झूला झूलूँगी
सावन में जी भर भीगूँगी
भाई को लेने भेजो माई
आई पहली बारिश आई
मानसून ने ली अंगडाई
आई पहली बारिश आई